TV Actor Vikas Sethi का 48 वर्ष की उम्र मे असमयिक निधन

Pankaj Pratap
2 Min Read

टीवी की दुनिया से बहुत दर्दनाक खबर आई है,Actor Vikas sethi को नींद मे आया हार्ट अटैक Vikas sethi टीवी के जानेमने सितारे थे, धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिला पहचान , वर्ष 2000 मे विकास सेठी हर घर मे मशहूर थे इसके अलावा कसौटी ज़िंदगी की , कही तो होगा,उतरन,ससुराल सिमर का इन धरवाहिकों का अहम हिस्सा रहें ।

vikas-300x236 TV Actor Vikas Sethi का 48 वर्ष की उम्र मे असमयिक निधन

Contents
टीवी की दुनिया से बहुत दर्दनाक खबर आई है,Actor Vikas sethi को नींद मे आया हार्ट अटैक Vikas sethi टीवी के जानेमने सितारे थे, धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिला पहचान , वर्ष 2000 मे विकास सेठी हर घर मे मशहूर थे इसके अलावा कसौटी ज़िंदगी की , कही तो होगा,उतरन,ससुराल सिमर का इन धरवाहिकों का अहम हिस्सा रहें ।Vikas Sethi Bollywood Connection:2001 मे कभी खुशी कभी गम मे करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड के किरदार मे दिखे थे ,ये रोल पहले जॉन अब्राहम को दिया जा रहा था लेकिन डेट खाली नही होने के कारण उस वक़्त के टीवी पे एक तरफा हुकूमत कर रहे vikash Sethi को ऑफर किया गया ।Vikas Sethi Family:अपने पीछे Vikas Sethi wife Janhvi और दो जुड़वा बच्चे छोड़ गए,वर्ष 2021 मे ही विकास सेठी जुड़वा बच्चो के पिता बने थे मात्र तीन साल के उम्र मे ही बच्चो के ऊपर से पिता का साया उठ गया । वही उनकी मौत की खबर से टीवी जगत मे भी मातम छा गया है ।

 

Vikas Sethi Bollywood Connection:

2001 मे कभी खुशी कभी गम मे करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड के किरदार मे दिखे थे ,ये रोल पहले जॉन अब्राहम को दिया जा रहा था लेकिन डेट खाली नही होने के कारण उस वक़्त के टीवी पे एक तरफा हुकूमत कर रहे vikash Sethi को ऑफर किया गया ।

Vikas Sethi Family:
अपने पीछे Vikas Sethi wife Janhvi और दो जुड़वा बच्चे छोड़ गए,वर्ष 2021 मे ही विकास सेठी जुड़वा बच्चो के पिता बने थे मात्र तीन साल के उम्र मे ही बच्चो के ऊपर से पिता का साया उठ गया । वही उनकी मौत की खबर से टीवी जगत मे भी मातम छा गया है ।

खबर के मुताबिक रविवार आठ सितंबर के सुबह उनका मौत नींद मे दिल के दौरा से हुआ  हालांकि परिवार के तरफ से कोई बयान नही आया है .

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *