UGC NET 2024 ANSWER KEY-चैलेंज भी कर सकते हैं,ये है आखिरी तारीख

Pankaj Pratap
1 Min Read

UGC NET 2024 ANSWER KEY- 27 August से 5 September तक हुये UGC NET  परीक्षा का Answer key आज शाम यूजीसी ने जारी किया।

Answer-Key-300x150 UGC NET 2024 ANSWER KEY-चैलेंज भी कर सकते हैं,ये है आखिरी तारीख

यहाँ क्लिक करके direct answer key चेक करे 

जो भी कैंडिडैट UGC NET 2024 ANSWER KEY से संतुष्ट नही हैं वह  200 रुपये प्रति सवाल जमा करके क्लैम कर सकते है,जमा किया हुआ राशि वापस नही होगा Non Refundable राशि होगा।

NTA national test agency ने कहा की जो भी ANSWER KEY चैलेंज करना चाहते है वो 11 सितंबर से 13 सितंबर 11:50  तक कर सकते है उसके बाद पोर्टल से सुविधा हट जाएगा।

पोर्टल मे जवाब का चैलेंज करने पर वह उस विषय के एक्सपेर्ट को भेजा जाएगा verification के लिए , एक्सपेर्ट चेक करके अगर Answer मे सुधार करना पड़ता है तो उसे सुधार कर फ़ाइनल रिज़ल्ट मे जोड़ दिया जाएगा , उसके पहले किसी तरह का कोई भी अपडेट नही दिया जाएगा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *