क्रिकेट जगत के जाँबाज बल्लेबाज,सबके प्यारे गब्बर सिंह ने शनिवार की शाम सोशल मीडिया एक्स पर एक विडियो जारी करते हुये अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की शिखर धवन ने विडियो के माध्यम से कहा की
“नमस्कार सभीको!
आज एक ऐसे मोड पे खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नज़र आती है और आगे देखने पर पूरी एक दुनिया,
मेरी हमेशा से एक ही मंज़िल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी ,
जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूँ ।
सबसे पहले मेरी फैमिली मेरे बचपन के कोच जिनके अंदर मैंने क्रिकेट सिखी फिर मेरी टीम जिसके साथ-साथ मैंने सालों खेला,
एक परिवार और मिला, नाम मिला आपसब का प्यार मिला।
कहते हैं न कहानी मे आगे बढ्ने के लिए पन्ना पलटना जरूरी है बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूँ ।
मै अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूँ ।
और अब जब मै अपनी क्रिकेट की यात्रा को अलविदा कह रहा हूँ तो मेरे दिल मे एक सुकून है की मैंने अपने देश के लिए बहुत खेला ,
मै बहुत शुक्रगुजार हूँ बीसीसीआई का जिनहोने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिनहोने मुझे इतना प्यार दिया,मै खुद से यही कहता हूँ की भाई तू इस बात से दुखी मत हो की तू अपने देश के लिए फिर नही खेलेगा बल्कि इस बात की खुशी अपने पास रख की तू अपने देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है की मै खेला”