B.ED College: Ncte बिहार के 337 B.ED College कॉलेज बंद करेगा?
एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) भारत सरकार की संस्था जो शिक्षकों की शिक्षा से जुड़े कामों का प्रबंधन करती है. यह शिक्षा प्रणाली को विनियमित करने के लिए ज़िम्मेदार है.
हाल ही मे एनसीटीई ने बिहार के B.ED College से चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदान मांगा था जिसे अगले सत्र से लागू किया जाना है जोकि सत्र 2025-2029 होगा,लेकिन उचित व्यस्था न होने के कारण 337 B.ED College से कोई भी आवेदन नही दिया, आवेदन 27 अप्रैल तक जमा करना था ।
एक्शन लेते हुए एनसीटीई ने दिये जांच के निर्देश
एनसीटीई ने विशेष टीम गठित कर 337 B.ED College मे जांच कर रही है कि चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के तय किए गए मानक पे कॉलेज खरा उतर सकता है कि नही ।
एनसीटीई के मानक अनुसार चार स्तरीय बीएड पाठ्यक्रम में सत्र के हिसाब से हर क्लास मे अलग अलग सब्जेक्ट का पढ़ाई होगा। चार स्तरीय बीएड में फाउंडेशन, प्राइमरी, मिडिल और हायर चार स्तर में पाठ्यक्रम होगा,शिक्षकों की योग्यता कम से कम एमएड और पीएचडी होगा ।
अब अगले सत्र यानि 2025 से दो वर्षीय पाठ्यक्र्म समाप्त कर दिया जाएगा ।
Decembar माह तक 6 सरकारी B.ED College संसाधन को दुरस्त करने के लिए हामी भरा है।