नगर निगम सासाराम मे तकरीबन डेढ़ साल के अंदर ये दूसरा तबादला है, जब तक मेयर और नगर आयुक्त मे बनेगा नही तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा ?
सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र पल का तबादला हुआ , 2019 बैच के आईएएस अधिकारी को अब सरन जिले के डीडीसी बनाया गया है ।
मेयर और अधिकारी के अनबन मे सासाराम की जनता पीस रही है,जब नगर निगम बना तो लोगो मे आशा की लहर थी की अब जाके सासाराम मे बदलाव होगा लेकिन तकरीबन एक वर्ष आठ माह बाद भी स्थिति यथवाह है, मेयर को जनता चुन के भेजी थी विकास के लिए लेकिन अभी तक धरा पे विकास का नदी नही बहा, अब आने वाले नए अगर आयुक्त के साथ कैसे रहते है संबंध ये वक्त ही बताएगा ।