इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल ने शुक्रवार, 23 अगस्त को कहा कि उसे अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और केबल डिवीजनों में कुल 1079 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में भारत, मध्य पूर्व और अमेरिका में स्थित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं ऑर्डर मिलते हीं कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 21595.42 करोड़ तक पहुच गया ।
सोमवार को बाजार खुलते ही तेजी की संभावना वयक्त एक्सपेर्ट कर रहे है ख़रीदारी का एक अच्छा मौका खरीदार को मिलेगा ।
₹1079 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर -KEC International
Leave a comment